अग्निकांड में झुलसे व्यक्ति की मौत।
चोपड़ा;13दिसम्बर:
शनिवार को चोपड़ा थाना के सोनापुर आमबाड़ी इलाके में आग लगने से झुलसे एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन शाम को नारायण घोष के घर मे आग लग गयी जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया।घटना की खबर मिलते ही इस्लामपुर से दमकल विभाग की इंजन भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के बाद जब सभी घर के अंदर दाखिल हुए तो लोगों ने एक व्यक्ति को मृत पाया।
पुलिस ने बताया कि उक्त मृत व्यक्ति का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था और आग किस वजह से लगी है इसका पता लगाया जा रहा है ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।