अन्य राज्य में काम करने गये मजदूर की मौत।
सामसी;3 जनवरी:
रतुआ 2 नंबर ब्लॉक के श्रीपुर ग्राम निवासी 25 वर्षीय शेख नाकु की गुजरात के अहमदाबाद में एक बहुमंजिला इमारत में काम करने के दौरान गिरने से मौत हो गयी।
इस घटना की खबर मिलते हिग पूरे इलाके में मातम छा गया है।
पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की आधीरात को शेख नाकु का शव ग्राम पहुंचा और शनिवार को उन्हें दफनाया गया।
घटना की खबर मिलते ही विधायक अब्दुर रहीम बक्शी मृतक के घर पहुंचे एवं मृतक के परिजनों के हांथो कुछ आर्थिक सहायता राशि दिया।साथ ही हर सम्भव सहायता का आस्वाशन दिया।