आदर्श नगर में भारी मात्रा मे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार एक युवक।
बीते दिन आदर्श नगर कॉलोनी डब्ल्यूडी नंबर- 04 पर खलपारा टीओपी / एसपीसी क्षेत्र में छापेमारी की गई।
जिसमें कुल 51 बोतल देशी शराब हिमालयन गोल्ड (4350रुपये) जब्त की गई।
साथ ही इस मामले में आदर्श नगर के एक व्यक्ति भवेश देबनाथ को गिरफ्तार भी किया गया।
इस विषय पर छानबीन जारी है। एवं इसमें अदालत का भी सहायता लिया जा रहा हैं।