आधीरात को धुपगुड़ी बाजार इलाके में भीषण अग्निकांड।
धुपगुड़ी;18 दिसम्बर:
आधीरात को धुपगुड़ी बाजार इलाके में भीषण अग्निकांड।
इस अग्नि कांड में बाजार का बहुत बड़ा भाग जलकर राख हो गया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की रात को 2 बजे करीब बाजार के एक दुकान में आग लगी जिसके बाद बाद धीरे धीरे आग बेकाबू होता चला गया आग पर काबू पाने के लिए धुपगुड़ी, बक्सीरहाट, जलपाईगुड़ी और मयनागुड़ी से 7 दमकल विभाग की इंजनों को बुलाया गया जिसके बाद से काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस अग्नि कांड में जलने वाली दुकानो में कपड़ाहट्टी, मसाला हट्टी, चुरी पट्टी इत्यादि बाजार प्रमुख है।अनुमानतः 150 से अधिक दुकान हजल कर राख हुई है ।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चला है।