सिलीगुड़ी : आज 5 दिसम्बर को आपका तिस्ता-हिमालय एवं दि सन एक्सप्रेस की ओर से सिक्किम के राज्यपाल महामहिम श्री गंगाप्रसादजी के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर ओर राष्ट्र गान के साथ शुरू हुई ,

कार्यक्रम का संचालन दीपू शर्मा द्वारा की गई , कार्यक्रम की उद्देश्य को “तिस्ता-हिमालय” के संपादक डॉ आर पी सिंह द्वारा दर्शाया गया ,

जिसमें ‘समाज और साहित्य ‘ विषय पर वक्तव्य रखते हुए कवि करण जैन ने सुंदर से काव्य के माध्यम से अपनी बात प्रस्तुत की ,

कार्यक्रम के अंत में सिक्किम के राज्यपाल महामहिम श्री गंगाप्रसादजी के कुछ अनमोल शब्दों के समाप्ति की गई ,
इस शानदार आयोजित कार्यक्रम में संयोजक समाजसेवी श्री महेन्द्र सिंहल जी का अहम योगदान रहा ,साथ ही सहर के विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने अपनी मौजूदगी ज़ाहिर करते हुए अपने अपने संग़ठन के तरफ़ से राज्यपाल को संम्मानित किया ,

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जलपाईगुड़ी के सांसद जयंतो रॉय के सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।।