उत्तरबंगाल वासियों के लिए राहत भरी खबर, मंगलवार को कोरोना का वैक्सीन पहुंचेगा उत्तरबंगाल।
सिलीगुड़ी;11 जनवरी: उत्तरबंगाल वासियों के लिए राहत भरी खबर, मंगलवार को कोरोना का वैक्सीन पहुंचेगा उत्तरबंगाल।
प्रथम चरण में उत्तरबंगाल के आठ जिलों में लाखों चिकित्सको एवं स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
यह सेवा पूर्णरूप से निशुल्क रहेगी।
वैक्सीन को सार्वजनिक क्षेत्र में देने को लेकर अभी तक फैसला नही लिया गया है।वैक्सीन के नाम पर कालाबाजारी न हो इसलिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि वे किसी प्रकार के बहकावे में ना आवे।
कोरोना से मुकाबले के लिए नियुक्त किये गये स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुशांत राय ने कहा कि,सरकारी पद्धति के अनुसार धीरे धीरे सम्पूर्ण जनसाधारण के टीकाकरण की योजना बनायी जा रही है।कुछ को पहले तो कुछ को बाद में लेकिन सब का टीकाकरण किया जाएगा।
लोगों को संयम रखने की आव्यशकता है वे किसी प्रकार के बहकावे में ना आये और किसी बीबी गौरसरकारी संस्थान से टिका के नाम पर ठगी का शिकार न हो।
प्रथम चरण में प्रत्येक जिले के तीन केंद्रो पर वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा।सरकारी डॉ, नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मी को प्रथम चरण में टीकाकरण किया जाएगा।
इसके बाद कोरोना योद्धाओं को टीकाकरण किया जाएगा जिनमे।पुलिस, नगर निगम एवं पंचायत कर्मी शामिल है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रत्येक दिन 100 लोगों के बीच वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा।