उत्तराखंड के तपोवन में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी! टनल में 35 लोगों के फंसे होने की हैं आशंका।
उत्तराखंड के चमोली में हिमखंड टूटने के बाद आए सैलाब से हुई भारी तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 26 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबिक 180 लोग अब भी लापता हैं।
तपोवन टनल में फंसे 35 मजदूरों की जिंदगी बचाने के लिए बड़ा ऑपरेशन जारी है। वहीं मुख्यमंत्री सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दफ़ा फिर हालात का जायजा लेंगे।
सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन एनटीपीसी के टनल में चल रहा है जहां 35 लोगों के तपोवन टनल में फंसे होने की आशंका जताई गई है। यहां आई. टी. बी.पी सेना, ऐन. डी. आर.एफ और एस.डी.आर.एफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
वहीं इंडीयन एयरफोर्स भी राहत के काम में लगी है। पूरे राहत और बचाव में सबसे ज्यादा फोकस तपोवन की उस टनल पर है जहां कई लोगों के जिंदा बचे होने की उम्मीद लगाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सुंरग के भीतर 35 लोग फंसे हो सकते हैं। चूंकि टनल बड़ी है काफी मलबा इकट्ठा हो चुका है इसलिए टनल से मलबा हटाने का कार्य जारी है।