एक पुरोहित पर लगा गृहवधू के साथ बलात्कार की कोशिश का आरोप।
वर्धमान;8 दिसम्बर:
एक पुरोहित पर लगा गृहवधू के साथ बलात्कार की कोशिश का आरोप।
जमालपुर थाना अंतर्गत कुलीनग्राम के निवासी आरोपित पुरोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात साढ़े 6 बजे करीब गृहवधू अपने घर मे टीवी देख रही थी और उनकी भांजी आंगन में झाड़ू लगा रही थी।
शिकायत के अनुसार अचानक से पुरोहित गृहवधू के घर के अंदर घुस गये और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे और गृहवधू के साथ बलात्कार की कोशिश करने लगे ।
जिसके बाद गृहवधू दद्वारा शोर मचाने से पुरोहित मौके से भाग निकला।
पीड़ित गृहवधू ने उक्त आरोपी पुरोहित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है।
पुलिस द्वारा आरोपी को सोमवार अदालत में पेश किया गया।