एम्बुलेंस दादा के नाम से विख्यात करिमूल हक़ के जीवन पर बनेगी बायोपिक।
जनप्रिय सबके चहेते डुवार्स के निवासी एम्बुलेंस दादा के नाम से विख्यात करिमूल हक़ के जीवन पर बहुत जल्द ही बायोपिक बनेगी।
हालांकि बीते दो वर्षो से करिमूल हक़ के जीवन पर बायोपिक बनाने की बात सुनने में आ रही थी लेकिन बहुत दिनों से देखा गया सपना पूरा करने का समय आ गया है।
मुंबई बॉलीवुड के निर्माता करीम मोरानी बहुत जल्द बायोपिक की शुरुआत की जा सकती है।
।
शुक्रवार को मुम्बई के फाइव स्टार होटल में फ़िल्म के निर्देशक विनय मुदगल ने उक्त बात की घोषणा की।
।अब जल्द ही रुपहले पर्दे पर हम एम्बुलेंस दादा की जीवन को प्रत्यक्ष दर्शन कर सकेंगे इसके साथ ही यह डुवार्स वासियों के लिए गौरव की बात होगी।