एशियन हाइवे पर नही थम रहा दुर्घटनाओं का सिलसिला,गाड़ी की चपेट में आने से साइकल सवार की मौके पर मौत।
रंगालिभजना;5 जनवरी:
एशियन हाइवे पर नही थम रहा दुर्घटनाओं का सिलसिला।
सोमवार की रात करीब 9 बजे मदारिहाट थाना के शिशुबाड़ी चोपत्ति के पास एशियन हाइवे पर छोटी गाड़ी के चपेट में आने से से एक साइकल सवार की मौके पर मौत हो गयी।
गाड़ी चालक मौके से भागने में सफल रहा, इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया।
उक्त स्थान पर ही एक और सड़क दुर्घटना में महिला को गंभीर चोट लगी है और उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।उक्त महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।