एशियन हाइवे पर हुए सड़क दुर्घटना से गुस्साये लोगों ने किया घंटो सड़क जाम।
गैरकाटा;27 दिसम्बर:
शनिवार की दोपहर गैरकाटा चायबागान के मुख्य द्वार के करीब 48 नं एशियन हाइवे पर हुये कन्टेनर की चपेट में आने से एक साइकल सवार के गम्भीर रूप से घायल होने के बाद से स्थानीय लोगों ने घण्टो सड़क जाम करके रखा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैरकाटा लोदरा लाइन के निवासी लोदरा किंडो(45) साइकल से घर को लौट रहे थे तभी पीछे से आ रही एक कंटेनर के धक्के से लोदरा का एक पैर गाड़ी के नीचे आ गया।
रकतान्त अवस्था मे स्थानीय लोगों ने घायल को बीरपारा राज्य साधारण अस्पताल में भर्ती करवाया।
घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया एवं घण्टो सड़क जाम रखा।
बानरहाट पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थिति को नियंत्रित किया।