एशियन हाइवे पर हुये दुर्घटना में बाइक सवार घायल।
बीरपारा;26 नवम्बर:
अलीपुरद्वार जिले के बीरपारा चौपत्ति इलाके में 48 नं एशियन हाइवे पर हुये सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
बुधवार की शाम को बिरबिटिया नदी के ऊपर बने ब्रिज पर घायल अवस्था मे पड़ा हुआ देखा गया जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।उक्त व्यक्ति के देखभाल हेतु स्थानीय समाजसेवी मोहम्मद अकरम आगे आये।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।