एशियन हाइवे पर हुये सड़क दुर्घटना में 4 लोग गम्भीर रूप से घायल।
रंगालिभजना;2 जनवरी:
शुक्रवार को मदारिहाट के पूर्व खैरबाड़ी इलाके में एशियन हाइवे पर बाइक दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग हासीमारा से मदारिहाट की ओर आ रहे थे तभी मदारिहाट के एशियन हाइवे पर सड़क के किनारे चल रहे बृद्ध को धक्का मारते हुए बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे कि बाइक में सवार 3 लोग और सड़क किनारे चल रहे बृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गये।
घायलों के नाम गौतम बर्मन, तपन बर्मन ,जबेदुल हक़ और गोपाल मुंडा है।
4 की हालत गंभीर बतायी जा रही है जिसके बाद से सभी को पुलिस ने अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।