कलियांगज;25 अक्टूबर: एक बार फिर से पुलिस के हत्थे चढ़ा कलियांगज के 17 नं वार्ड मिलन पाड़ा निवासी लादेन उर्फ सुधांशु दास।
बृहस्पतिवार की रात को बाइक पर सवार हो बैग में 4 किलो गांजा भरकर ब्लास की ओर को जा रहा था लादेन तभी दूसरी ओर कलियांगज पुलिस गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर नजर गड़ाये बैठी थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के के अनुसार लादेन के बैग में तलाशी के बाद पुलिस को 4 किलो गांजा बरामद हुआ।
इससे पहले भी लादेन को अवैध तरीके से नशीली दवाओं के हेरा फेरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार लादेन को अदालत में पेशी के बाद पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि इस मामले की जड़ तक पहुंचा जा सके।