रायगंज;16 नवम्बर:
शनिवार से रविंद्रपल्ली इलाके में स्थित एक काली मंदिर में काम करने आये एक दैनिक मजदूर को करीब आठ बजे साइन में तेज दर्द महसूस हुआ आनन फानन में।उसे तुरंत रायगंज मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ जांच के बाद डॉ ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम झारु बर्मन(60) है और वह रायगंज थाना अंतर्गत शीतग्राम ग्राम पंचायत अन्तर्गत पानिशाला ग्राम का निवासी था एवं हृदयरोग से ग्रसित था।
मौत कीखबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर वयाप्त हो गयी है।