किशोरी का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद इलाके में मची सनसनी।
फ़ांसीदेवा;30 नवम्बर:
रविवार को फ़ांसीदेवा ब्लॉक के घोषपुकुर अंतर्गत कमला चाय बागान इलाके से एक 15 वर्षीय गुड्डी रौतिया नामक किशोरी के शव फंदे से लटकता हुआ बरामद होने से इलाके में हड़कम्प मच गया।
किशोरी ने घर मे ओढ़नी के सहारे फांसी लगा ली,घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घर वालो के द्वारा दी गयी बयान के अनुसार उक्त किशोरी मानसिक तनाव से ग्रसित थी हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।