किशोरी के सड़ा हुआ फंदे से लटकता शव बरामद।
रायगंज;14 दिसम्बर:
रायगंज थाना अंतर्गत करनजोरा के थोक्सा ग्राम इलाके में रविवार को एक 14 वर्षीय किशोरी के सड़ा हुआ शव फंदे से लटकता हुआ देखा गया जिसके बाद मानो इलाके में हड़कम्प मच गया हो।
मृत किशोरी के विषय मे प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके माता पिता दिल्ली में मजदूरी करते है जिस वजह से वह घर मे अकेली रहती थी।
चाचा की देखरेख में रहती थी।चाचा ने बताया कि मृतका के मामा की शादी में जाने वाली थी जिस वजह से हमे लगा कि शायद वह शादी में गयी हो लेकिन बीते दिनों दुर्गंध आने के बाद हमने पुकिसी को खबर किया।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो पाया कि किशोरी के शव फंदे से लटक रहा है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।