कूचबिहार;25 नवम्बर: कूचबिहार जिला तृणमूल छात्र परिषद के सभापति नरेंद्र दत्त(34) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र अन्य दो छात्र नेताओं के साथ माथाभांगा से कूचबिहार की ओर जा रहे थे तभी रास्ते मे अनियंत्रित गाड़ी इलेक्ट्रिक पॉल से जा टकराई जिसकी वजह से गाड़ी में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
आनन फानन में नरेंद्र सहित तीनों को स्थानीय निशीगंज प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहाँ जांच के बाद कर्तव्यरत चिकित्सक ने बताया कि उनकी मौत रास्ते मे ही हो चुकी थी।
अन्य दो लोगो का इलाज चल रहा है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर वयाप्त है रात भर में ही ख़बर आग की तरह फैल गयी समस्त नेता वृन्द घटनास्थल पर पहुंचे।