कोलकाता:-बीजेपी परिवर्तन यात्रा को घेर कर कांचरापाढा में हड़कंप का आरोप आया सामने।
इस हड़कंप मे कई बीजेपी कार्यकर्ता हुए घायल।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार परिवर्तन यात्रा को रोकने के लिए बुधबार को कांचरापाढा मे पहले से ही पुलिस बैरिकेट लगा कर मौजूद थी,
यही आकर बीजेपी के परिवर्तन यात्रा को रोक दिया गया।
इस परिवर्तन यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए बीजपुर के विधायक सुधांशू रॉय एवं अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खूब कोसिस की, परन्तु पुलिस ने लगातार यात्रा को आगे जाने से रोका।
अंत तक पुलिस के बैरिकेट को तोड़ कर परिवर्तन यात्रा को आगे बढ़ाने की चेष्टा की गई।परन्तु भीड़ भाड़ के कारण यात्रा में हड़कंप मच गया एंव सुधांशू राय के साथ साथ अन्य 20 बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए।
इस घटना से इलाके मे इलाके मे काफी तनाव का माहौल देखा गया।
तृणमूल को निशाना बनाते हुए, सुधांशू राय ने इस घटना का विरोध जताया।
इस बीच परिवर्तन यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए, बिजेपी के नेता कर्मि सड़को पर भी धरना देने उतरे।
बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह ने पूरे घटना को देखते हुए, तृणमूल की निंदा की है।
तो वहीं सभा मे पहुंचने के लिए सड़क पर पैदल ही चल पड़े बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय एंव अन्य लोग।
सूत्रों के अनुसार तृणमूल कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उनहोंने बिजेपी के परिवर्तन यात्रा को निशाना बनाते हुए, रात्रि के वक्त गांधी मोड़ से बाघ मोड़ तक के रास्ते में निकली परिवर्तन यात्रा पर तरह तरह की टिप्पणी एंव शलोगन की हैं।
तो क्या तृणमूल के तरफ से पहले से ही अशांति फैलाने का कोई इरादा रहा होगा?
हालांकि बड़ी दुर्घटना होने से पहले ही पुलिस ने इस विषय पर हस्तशप कर लिया।
बीजेपी के अनुसार यह परिवर्तन यात्रा हर जिले मे आम जनता एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जा रही हैं।उनका कहना है कि इस यात्रा से क्षेत्र में परिवर्तन लाया जाएगा।
तो क्या, इस तरह से बाधा उत्पन्न करके जीत हासिल करना संभव है..??