खोरीबारी में भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शनो के साथ एक युवक गिरफ्तार।
खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पानीटंकी में भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पानीटंकी में काफी मात्रा में नशीले पदार्थ होने की सूचना के मद्देनजर पुलिस ने छापा मारा। छापेमारी में 125 पीस लुपीजेसीक इंजेक्शन, 125 पीस फेनारगन इंजेक्शन तथा कई इंजेक्शन सिरिंज बरामद किए गए। इसके साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया। ग्रिफ्तार युवक बिहार का बताया गया। नशीले पदार्थों को बिहार व नेपाल भेजने की योजना थी।
पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कारवाई में जुट गई है।