गाजोल;4 नवम्बर: किशोर काफंदे से लटकता हुआ शव बरामद होने से गाजोल थाने में हड़कंप मच गया।
पूरे इलाके में शोक वयाप्त है।
गाजोल के शिक्षकपल्ली इलाके के निवासी हरिचांद टिकादार नामक किशोर ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही गाजोल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नही चला है।