गाजोल ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस का मास्टरस्ट्रोक, भाजपा की कई नेताओं को किया टीएमसी में शामिल।
गाजोल;12 जनवरी: भाजपा के जिला सभापति गोविंद्र चंद्र मंडल के दो भतीजे और एक चचेरे भाई टीएमसी में हुए शामिल।
इनके साथ ही भाजपा के कुछ कर्मठ कार्यकर्ता भी टीएमसी में शामिल हुये।बुधवार की शाम को गाजोल के बैरगाछी 1 नं ग्राम पंचायत के रामनगर हाई मदरसा के प्रांगण में तृणमूल कांग्रेस अंचल कमिटी की कर्मी सभा का आयोजन किया गया था।
उक्त कर्मी सभा मे भाजपा के जिला सभापति गोविंद चन्द्र बर्मन के भतीजे काशीनाथ मंडल, भट्टू मंडल एवं गोविंद जी के चचेरे भाई सत्येंद्रनाथ मंडल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुये।
इनमें से प्रत्येक का घर चितकुल इलाके में है।इसके अलावा बहुत से भाजपा कर्मियों को भी टीएमसी में शामिल किया गया।
आज के सभा मे उपस्थित थे मालदा जिला के तृणमूल कांग्रेस कोऑर्डिनेटर सरकार, जिला तृणमूल कांग्रेस के साधारण सम्पादक अरुण तरफदार, ब्लॉक सभापति माणिक प्रसाद, पंचायत समिति के सहसभापति जयंत घोष, अंचल सभापति मोहसिन अली, ब्लॉक कमिटी के सदस्य प्रदीप कुंडू ।