गाड़ी के धक्के से बृद्ध गंभीर रूप से घायल।
जटेश्वर;27 नवम्बर:
एशियन हाइवे 48 ए के एथेलबाड़ी चोपत्ति पर गाड़ी से धक्के लगने पर एक बृद्ध घायल हो गया।
घायल बृद्ध को बीरपारा राज्य साधारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और गाड़ी को हिरासत में लिया गया है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय बृद्ध शशि बर्मन सड़क पर कर रहे थे तभी एक ट्रक उनके उपर चढ़ गयी, बाद में उक्त बृद्ध को गाड़ी के नीचे से निकाला गया।
दुर्घटना के बृद्ध का एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।