गुजरात: 6 नगर निगमों में वोटिंग आज।गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में करेंगे मतदान।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को गुजरात निकाय चुनाव में अहमदाबाद में मतदान करेंगे।गुजरात भाजपा ने यह जानकारी दी और बयान जारी कर बताया कि अमित शाह अहमदाबाद नगर निगम के नारनपुर वार्ड में अपना वोट डालेंगे।
गुजरात में छह नगर निगमों के लिए मतदान होगा, जबकि परिणाम की घोषणा 23 फरवरी को की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि कुल 575 सीटों के लिए मतदान होंगे, जिसके लिए 2276 उम्मीदवार मैदान में हैं।इनमें से बीजेपी के 577, कांग्रेस के 566, आम आदमी पार्टी के 470, राकांपा के 91 और अन्य दलों से 353 तथा 228 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि इन छह शहरों में मतदाताओं की कुल संख्या 1.14 करोड़ है, जिनमें से 60.60 पुरुष और 54.06 लाख महिला मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि 11121 चुनाव बूथ में से 2255 संवेदनशील और 1188 को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया गया है।