गृहवधू के बलात्कार की घटना के बाद से गरमाया कालचीनी रायटामाँग चायबागान इलाके का माहौल।
कालचीनी;29 दिसम्बर:
गृहवधू के बलात्कार की घटना के बाद से गरमाया कालचीनी रायटामाँग चायबागान इलाके का माहौल।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की आधीरात को गृहवधू शौच के लिए घर के पास ही बाहर जा रही थी तभी एक स्थानीय युवक ने उक्त महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
गृहवधू के द्वारा शोर मचाये जाने के बाद से पड़ोसी भाग कर आये और उक्त युवक को पकड़ कर मारापीटा, हालांकि युवक को गंभीर चोट नही आयी है।
गृहवधू द्वारा कालचीनी थाने में दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया।
दूसरी तरफ महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।स्थानीय निवासियों ने आरोपी युवक को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।