बालुरघाट;12 नवम्बर:
गैरसरकारी कुरियर ऑफिस में चोरी,लाखों की नकदी सहित मोबाईल फोन और हार्ड डिस्क गायब।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालुरघाट शहर में एक गौरसरकारी कुरियर ऑफिस में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
आज सुबह ऑफिस खोलने आये कर्मचारी ने पाया कि ,कुरियर सर्विस सेंटर का दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था,कर्मचारी ने तुरंन्त पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी एवं साथ ही पुलिस को बताया गया कि ,कुल चार लाख रुपये नकद और मोबाइल फोन सहित हार्ड डिस्क गायब है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।