ग्रामीण इलाके में दो बाइसन ने मचाया तांडव, एक बाइसन की हुई मौत।
गैरकाटा;9 दिसम्बर:
धुपगुड़ी ब्लॉक अंतर्गत दुरामारी रँगाती इलाके में दो बाइसन ने पूरे दिन तांडव मचाया,इस दौरान एक संजय मंडल नामक व्यक्ति घायल भी हो गये जिन्हें प्रार्थमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि पूरे दिन उक्त इलाके में बाइसनो ने तांडव मचाया और इनमें से एक बाइसन की मौत भी हो गयी।
बाइसन के हमले में एक ग्रामीण का रसोईघर भी क्षतिग्रस्त हो गया ।घटना की खबर मिलते ही बिन्नागुरी वाइल्ड लाइफस्क्वाड और मोराघाट वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और बेहोश करने वाली बुलेट से बाइसन पर काबू पाने की कोशिश करने लगे।हालांकि बाइसन काबू में नही आया और एक बाइसन की मौत हो ।
वन विभाग के कर्मियों द्वारा लगाए गये अनुमान के अनुसार बाइसन की मौत हार्टअटैक की वजह से हुई है।वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।