चायबागान इलाके में तेंदुए का आतंक।
फ़ांसीदेवा;11 दिसम्बर:
आये दिन चायबागान में तेंदुए के निकल जाने से मजदूरों में।दहशत का माहौल बना हुआ है।
मातिधर नामक चायबागान में बीते दिनों दो पूर्ण वयस्क और दो शावक तेंदुए देखे जाने के बाद श्रर्मिको के अंदर डर समाया हुआ है।
31 नं राष्ट्रीय राज्यमार्ग से सटे उक्त चायबागान में आये दिन तेंदुए निकलते रहते है जिससे कि श्रमिक काफी दहशत में है और उक्त मामले को लेकर लगातार बागान प्रबंधक से बात चीत की जा रही है।
हालांकि वन विभाग को लगातार आवेदन देने के बावजूद किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देखने को नही मिली और ना ही सुरक्षा हेतु किसी प्रकार का आस्वाशन।
स्थानीय श्रर्मिको से जल्द से जल्द उक्त विषय पर गंभीरता से विचार करने का अनुरोध कर रहे है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ने घटे।