बानरहाट;6 नवम्बर:
बानरहाट 2 नं ग्राम पंचायत अंतर्गत देवपाड़ा चायबागान के 78 नं सेक्सन में एक नाले में हांथी का शावक फंस कर मर गया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 हांथीयो का एक दल सुबह सुबह इन रास्ते से गुजर रहा था तभी हांथी का शावक अनजाने में उस नाले के फंस गया कांफ देर तक हांथीयो द्वारा उसे निकालने की।कोशिश की गयी लेकिन वह नही निकाल पाये।
आखिरकार हांथी के शावक की जान चली गयी।वन विभाग का दल मौके पर पहुंचा एव साथ ही सीमा चौधरी मौके पर पहुंची।
सीमा चौधरी ने उक्त घटना पर दुःख जताया।