चालसा अंतर्गत धान के खेत से एक विशालकाय अजगर बरामद किया गया।
चालसा;27 नवम्बर:
बृहस्पतिवार की दोपहर मेटेली ब्लॉक के बताबाड़ी इलाके के पूर्व बाड़ी में धान के खेत स्थित एक गड्ढे से विशालकाय अजगर बरामद किया गया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त सांप को पकड़ा गया बाद में उक्त घटना की जानकारी वन विभाग को दी गयी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच सांप को अपने कब्जे में ले गोरुमारा वनांचल में छोड़ दिया गया।