चालसा;23 अक्टूबर: मेटेली ब्लॉक अंतर्गत उत्तर धुपझोरा के गोविन पाड़ा निवासी दो नाबालिकों का तालाब में।डूबने से मौत हो गया।
बताया जा रहा है की, दोनो नाबालिकों सहित अन्य लोग भी उत्तर धुपझोरा के स्वदेशपाड़ा इलाके स्थित एक तालाब में स्नान कर रहे थे तभी दोनो डूब गये काफी देर ढूंढने के बाद दोनो को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल में।भर्ती करवाया जहा जांच के बाद चिकित्सक ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक वयाप्त है।
मेटेली थाना पुलिस ने दोनो का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।