चोरी की लॉरी बरामद, एक कि हुई गिरफ्तारी।
गाजोल;28 नवम्बर:
एक महीने पहले मुर्शिदाबाद थाना के नेउदा इलाके से एक लॉरी की चोरी हो गयी थी,जिसके बाद दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा की गयी खोज में लॉरी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफल रही पुलिस।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉरी के मालिक काजी हुसैन ने 1 नवम्बर को थाने में लॉरी चोरी की शिकायत दर्ज करवायी।जिसके बाद जांच में जुटी टीम ने शुक्रवार को सफलता हासिल करते हुए एक रफीकुल विस्वास(33) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
आरोपी युवक को अदालत में पेश किया जाएगा।