छात्र के अपहरण के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया।
रतुआ;8 जनवरी: मालदा जिले के रतुआ प्राणपुर में एक छात्र का अपराधियों द्वारा अपहरण फिर हत्या का मामला प्रकाश में आया है।
शिकायत के आधार पर अभी तक पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।मृत छात्र का नाम अनिक दास(13) है।वह प्राणपुर हाई स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ता था।
परिवार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम करीब 7 बजे बैडमिंटन खेलने निकला था अनिक जिसके कुछ देर बाद ही उसके घर के सामने एक पत्र फेंका हुआ मिला।
पत्र पढ़ते के साथ ही घरवालों के चिल्लाने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ कर आये की आखिर क्या हुआ है।घटना की खबर मिलते ही पुथुरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को इस घटना से दुखी लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना के विरोध में पुलिस का घेराव किया गया और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गयी।
परिवार द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर अनिक के सहपाठी चार युवकों को गिरफ्तार किया गया।हालांकि खून के कारणों का पता अभी तक नही चल सका है।पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।