जंगल के अंदर पेड़ से लटकता हुआ व्यक्ति का शव बरामद।
चालसा;22 दिसम्बर:
जंगल के अंदर पेड़ से लटकता हुआ व्यक्ति का शव बरामद।
सोमवार की सुबह गोरुमारा साउथ रेंज के धुपझोड़ा बिट के अंतर्गत गोरुमारा जंगल मे एक व्यक्ति का पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मनोज राय (50) है एवं वह धुपझोड़ा के बदिरबाड़ी का निवासी है।
नागराकाटा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में पोस्टमार्टम करने को भेज दी है और जांच में जुट गयी है।
घरवालों ने बताया कि मनोज बीते 18 दिसम्बर से लापता था।जिसके खिलाफ थाने में लिखित प्रार्थमिकी भी दर्ज करवायी गयी।इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक वयाप्त है