चांचल;7 नवम्बर:
मंगलवार को जमीन विवाद के दौरान दो पड़ोसियों के मध्य हुये झगड़े के दौरान गोलीबारी में मिराज अली नामक व्यक्ति की।मौत हो गयी थी।
जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने बृहस्पतिवार को गोलीबारी करने वाले मुख्य आरोपी बाबलु शेख को गिरफ्तार कर लिया है।
चांचल थाना अंतर्गत चांदपुर ग्राम पंचायत के यदुपुर ग्रामीण इलाके में दो पड़ोसियों के मध्य हुये झगड़े में आरोपी बाबलु शेख ने गोलीबारी की थी जिसके कारण मिराज शेख नामक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और दोनो पक्षो के चार लोग घायल हो गये थे।
चांचल थाना ने जांच शुरू किया और जिसके बाद मुख्य आरोपी बाबलु शेख सहित 6 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया।