मानिकचक;5 नवम्बर :
मालदा जिले के मानिकचक नुरपुर इलाके में लालबथानी भवानीपुर इलाके में बुधवार को दो पड़ोसियों के मध्य 3 कठा जमीन को लेकर जमकर विवाद हुआ जिसके बाद विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।
सचिन सरकार और सुदामा सरकार के मध्य यह विवाद था।बताया जा रहा है सुदामा सरकार निजी काम के लिए विवादित जमीन में बांस काटने चले गये।
इसी बात को लेकर सचिन सरकार और सुदामा सरकार के बीच बहस शुरू हुई और देखते देखते मारपीट शुरू हो गयी।
सचिन के घरवालों ने सुदामा और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई जिसमे की कुल 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
सब का इलाज मानिकचक थाने में चल रहा है और सचिन और उसके परिवार के विरुद्ध थाने के शिकायत दर्ज करवाया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।