जयगांव;23 अक्टूबर: बुधवार की रात को जयगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,8 लाख रुपये के ब्राउनशुगर सहित 4 को किया गया गिरफ्तार।
उक्त मामले में पुलिस ने दारागाव निवासी रमेश लामा,शिवकुमार दर्जी,सोनम शर्मा और कर्मा शेरपा।
जयगांव अतिरिक्त पुलिस सुपर कुंतल बंधोपध्य्या ने बताया कि,पकड़े गये आरोपियों में से दो नशीली पदार्थ के खरीदार और दो विक्रेता है।
तलाशी के दौरान सभी के पास से 350 ग्राम ब्राउनशुगर बरामद हुआ।
पकड़े आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।