जयगांव में बाइक छिनतई करने वालो की बढ़ी सक्रियता।
जयगांव;7 दिसम्बर:
जयगांव इलाके में अपराधियों की साहस बढ़ती जा रही है आये दिन बाइक की छिनतई जैसी घटना प्रकाश में आती रहती है ।इसी क्रम में बीते कई दिनों से लगातार छिनतई की घटना अपने चरम पर है।प्रशासन की सक्रियता के बावजूद ऐसे अपराधों का बढ़ना चिंताजनक है।
जयगांव सब्जी बेचने आने वाली गाड़ियों पर छिनतई करने वालो की नजर रहती है।हालांकि यह अपराध लगातार हो रहे है लेकिन थाने में शिकायत दर्ज न हो पाने की वजह से पुलिस द्वारा जांच नही की जा सकी।
बताया जा रहा है बीते दिनों एक ट्रक पर बाइक से छिनतई गिरोह पीछा कर रही थी तभी पत्थरो और डंडों से हमला किया गया।जिसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज करवाने के बाद पुलिस भी एक्शन में आयी है और मामले की जाँच की जा रही है हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।
इस प्रकार के बढ़ते अपराधी मामलों की वजह से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।