फ़ांसीदेवा;8 नवम्बर:
फ़ांसीदेवा ब्लॉक के विधाननगर मुरलीगंज से लगे महानन्दा ब्रिज के पास 31 नं राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर लॉरी और एलपीजी टैंकर की आपसी भिड़ंत में एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हल्दिया की ओर से एक एलपीजी लदी हुई ट्रक आ रही थी और ठीक विपरीत दिशा से एक लॉरी आ रही थी और दोनो की आपसी भिड़ंत हो गयी।
उक्त दुर्घटना में लॉरी चालक को गंभीर चोटें आयी है।जिन्हें अस्पताल मेंभर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है एक बहुत बड़ी दुर्घटना घटते हटते रही ।हालांकि दमकल विभाग की टीम मौके पर।पहुंच चुकी थी और क्रेन की सहायता से रास्ते को पुनः शुरू किया जा रहा है।