ट्रक की टक्कर से नर हांथी जख्मी।
मदारिहाट;15 दिसम्बर:
ट्रक की टक्कर से नर हांथी गंभीर रूप से घायल।सोमवार की रात को दस बजे करीब मदारिहाट सरकारी आवास के पास 48 नं एशियन मार्ग पर यह दुर्घटना घटी।
वन विभाग के कर्मियों द्वारा मिली सूचना के अनुसार हांथी नार्थ खोरीबाड़ी के जंगलों से निकल कर हाइवे पर आया था।हांथी के सिर पर गहरा जख्म लगा है।
वन विभाग के कर्मी बहुत ही अचंभित है चूंकि हांथी के चोट काफी गहरे है और यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि एक ट्रक की टक्कर से हांथी इतना गंभीर रूप से घायल हो सकता है।