ट्रेन की चपेट में आने से एक बृद्धा की मौत।
दिनहाटा;29 दिसम्बर:
सोमवार की दोपहर दिनहाटा के शहर पाड़ा के बाईपास मोड़ पर हुये यह दुर्घटना घटी।
प्रत्यक्ष दर्शी मंजू बीबी ,जेनाब अली ने बताया कि दोपहर को एक ट्रेन कूचबिहार से दिनहाटा की ओर जा रही थी ,जब ट्रेन थानापाड़ा के बाईपास मोड़ के पास पहुंची तभी एक बृद्धा रेल लाइन पर कर रही थी तभी ट्रेन के धक्के से बृद्धा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बृद्धा कान से कम सुनती थी जिस वजह से उन्हें समझ मे नही आया कि ट्रेन आ चुकी है।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।