डालखोला;28 अक्टूबर:
सूर्यकमल रेल स्टेशन के पास डाउन रेल की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।
प्रताप विस्वास नामक 38 वर्षीय युवक की मौत पटरी पार करते समय मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी।
डालखोला जीआरपी के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का घर कमलपुर इलाके में है।
शव को रायगंज मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।जीआरपी मामले की जांच कर रही है।