ठेकेदार के घर के सामने से लाखों के तार चोरी की घटना के बाद मची सनसनी।
गाजोल;11 जनवरी: रविवार गाजोल स्टेशन रोड़ इलाके में सबुज पल्ली पाड़ा यह घटना घटी थी।
ठेकेदार का नाम गुलाम मुर्तजा है।पूरे घटना के विषय पर गाजोल थाने में लिखित शिकायत दर्ज किया गया है।
ठेकेदार गुलाम मुर्तजा ने बताया की,वे बहुत दिनों से एक निजी कंपनी में ठेकेदारी का काम करते है।काम मे इस्तेमाल के लिए तार एवं अन्य सामान घर के बाहर ही रखा रहता था।किअभि इस प्रकार की घटना नही घटी थी जिस वजह से हम भी बेफिक्र होकर सामान को पड़ा रहने देते थे।
उन्होंने बताया कि फ्रीजर लाइन प्रोजेक्ट के लिए रखी गयी तार जिसकी लंबाई तकरीबन 5 किलोमीटर होगी और जिसका अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये होगा उसकी चोरी हुई है।
चोरी की घटना के खिलाफ गाजोल थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी।शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।