डालखोला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में ब्राउनशुगर के साथ 4 गिरफ्तार।
डालखोला;5 दिसम्बर: डालखोला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में ब्राउनशुगर के साथ 4 को किया गिरफ्तार।गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
बृहस्पतिवार को डालखोला पुलिस ने गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर रानीगंज ग्राम पंचायत के पातनोर इलाके से हजा नामक एक व्यक्ति के घर मे छापेमारी की जिस दौरान पुलिस ने घर के मालिक सहित उसकी पत्नी और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया हालांकि मुख्य अपराधी मौके से भागने में सफल रहा।
बताया जा रहा है कि पुलिस को रोकने के लिए अपराधियों द्वारा पत्थर बाजी भी की गयी।पुलिस ने छापेमारी में 300 ग्राम ब्राउनशुगर सहित 3 बाइक एक लेपटॉप और मोबाइल बरामद किया।
साथ ही उक्त मामले से जुड़ी एक महिला और तीन लोगों को गिरफ्तार किया।पुलिस द्वारा लगाये गये अनुमान के अनुसार बरामद किए गये ब्राउनशुगर की बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये है।