डीवाईएफआई बागडोगरा द्वारा आज स्वामी विवेकानंद जी 158 वा जन्मोत्सव मनाया गया।
बागडोगरा;12 जनवरी : डीवाईएफआई बागडोगरा द्वारा आज स्वामी विवेकानंद जी का जन्मोत्सव मनाया गया।
इस दौरान बागडोगरा के गोसाईपुर स्थित स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर 158 वी जन्मदिवस मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे संगठन के सम्पादक दीपंकर दास,जिशु दत्त, दीपंकर सम्मदार, प्रकाश बनर्जी, सौरभ दास,देवाशीष गुह सहित अन्य कार्यकर्ता।