तस्करी से पहले 22 किलो गांजा सहित 2 गिरफ्तार।
फ़ांसीदेवा;27 नवम्बर:
गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर विधाननगर पुलिस ने 22 किलो गांजा सहित एक महिला के साथ कुल 2 लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार महिला 30 वर्षीय अनिमा गोस्वामी कूचबिहार कोतवाली के 1 नं वार्ड की निवासी है और अन्य भारत सरकार (27) शितलकुची थाना अंतर्गत भोगदाबाड़ी का निवासी है।
बुधवार को विधाननगर इंवेस्टिगेशन टीम को खबर मिली कि उत्तरबंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम के कूचबिहार कोलकाता रूट के बस में गांजा लेजाया जा रहा है ।
इसके बाद फ़ांसीदेवा थाना अंतर्गत मुरलीगंज चेकपोस्ट पर तलाशी के दौरान गांजा बरामद किया गया जिसका अनुमानित वजन 22 किलो बताया गया।
गिरफ्तार अपराधियों ने गांजे की तस्करी की बात स्वीकार ली है एवं वे कूचबिहार से चकदाह लेजाकर गांजा की तस्करी करने की फ़िराक़ में थे।
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।