तस्करी से पूर्व सरकारी बस से गांजा बरामद।
फ़ांसीदेवा;11 दिसम्बर:
सरकारी बस से गांजा बरामद होने से हड़कम्प मच गया ।इस घटना से जुड़े होने के सन्देह में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर विधाननगर पुलिस द्वारा पश्चिम मदाती टोल प्लाजा पर विशेष तलाशी अभियान चलाकर कोलकाता गामी सरकारी बस के अंदर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
दो बड़ी ट्रॉली बैग और एक स्कूल बैग में भरकर गांजे को ले जाने के फिराक में थे अरोपी ।बरामद किये गये गांजे की वजन 80 किलो है ।
पुलिस द्वारा सन्देह होने पर।दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है ,पुलिस मामले की जांच कर रही है।