तस्करी से पूर्व 20 लाख के सोने के साथ 1 को किया गया गिरफ्तार।
गोयलपोखर;24 दिसम्बर:
तस्करी से पूर्व 20 लाख के सोने के साथ 1 को किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपी का नाम मेहमुद आलम है और वह कीचकटोला इलाके चेरचेरिया ग्राम का निवासी है।
गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोयलपोखर थाने के झलझली चक इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया तभी तलाशी के दौरान बाइक पर सवार आरोपी तेज गति से फरार होने की कोशिश कर रहा था।
आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा और तलाशी के दौरान पुलिस को 3 सोने की बिस्किट मिली जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये आंकी गयी है।