तारबंदी:-भारत-बंगलादेश सीमा पर पकड़ा गया एक बंगलादेशी युवक।
सीमा सुरक्षा बल,सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि 14 फरवरी 2021 को भारतीय गांव सिपाहीपारा के निवासीयों ने एक बंगलादेशी नागरिक को भारत – बंगलादेश सीमा पार करते हुए पकड़ा।
सूत्रों के अनुसार पता चला है की उस बांग्लादेशी नागरिक का नाम उमर फारूक बताया गया है। जो बराकपुर, दिनाजपुर, बांग्लादेश बताया गया है।
पकड़े गए नागरिक ने बताया कि वो बांग्लादेश पुलिस कांस्टेबल हैं उनका कहना है कि बंगलादेशी पुलिस का OSOI मुसर्रफ अंतरास्ट्रीय सीमा को पार कर भारतीय ग्रामीणों का पीछा करते हुए, भारतीय ग्राम सिपाहीपारा मे घुस आए थे।
गांववालों ने उमर फारूक को पकड़ लिया, परंतु OSOI मुसर्रफ वापस भाग गया।
घटना की ख़बर मिलते ही, सीमा सुरक्षा बल के सीमा चौकी चारणक्य ,21वी वाहिनी के कंपनी कमांडर जवानों ने बांग्लादेशी पुलिस को सम्मान सहित बीजीबी को सौंप दिया।