मेखलीगांज;10 नवम्बर:
मेखलिगांज पुलिस ने देर रात को 15 गायों को बरामद किया गया जिनपर भी तक किसी ने मालिकाना हक नही जताया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीस्ता नदी के पार किनारे से 15 गायों को बरामद किया गया ,पुलिस को अन्देशा है कि उक्त गायों को तस्करी करने के उद्देश्य से लाया गया था ।
हालांकि अभी तक किसी प्रकार की गिरफ्तारी नही हो सकी है।
लगातार मेखलिगांज के रास्ते गायों की तस्करी का मामला प्रकाश में आते रहता है जिस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है की यह मामला भी तस्करी का हो सकता है।